भारतमाता के हम वीर सपूत
नहीं झुकेंगे, नहीं हारेंगे
दुश्मन चाहे लाख आए
अपने कर्तव्य को नहीं भूलेंगे
अपना धर्म नहीं छोड़ेंगे
अन्याय को नहीं स्वीकारेंगे
भारतमाता के हम वीर सपूत
नहीं झुकेंगे, नहीं हारेंगे
आगे बढ़ते रहे हैं
आगे ही बढ़ते रहेंगे
अन्याय व भ्रष्टाचार को
इस देश से निकाल फेकेंगे
सच्चाई व ईमानदारिता के समाज हम बनाएँगे
भारतमाता के हम वीर सपूत
नहीं झुकेंगे, नहीं हारेंगे
--------------
3 comments:
अच्छा कथन..काश भारत में यह कर दिखाये कोई..
बहुत उम्दा! बेहतरीन!
भगवान करे एक दिन हमारा भारत आपके ख़यालों कि तरहाँ कुछ कर जाये। अभिनंदन बढिया लेख.।
Post a Comment