इस साईट को अपने पसंद के लिपि में देखें

Justice For Mahesh Kumar Verma

Justice For Mahesh Kumar Verma--------------------------------------------Alamgang PS Case No....

Posted by Justice For Mahesh Kumar Verma on Thursday, 27 August 2015

Thursday, August 14, 2008

सबसे न्यारा सबसे प्यारा

सबसे न्यारा सबसे प्यारा
भारत देश है हमारा
हर बच्चे यहाँ के हैं सच्चे
इनको किसी का डर नहीं
इनके मन में कोई पाप नहीं
बस अपना कार्य करना है
जीवन में आगे बढ़ना हैं
अपना नाम कमाना है
भारत को सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाना है
बस मत रोको इन्हें आगे बढ़ने में
मदद करो इन्हें आगे बढ़ने में
सहायता करो इन्हें बढ़ने में
मत लगने दो इनपर किसी भी प्रकार का धब्बा
इसी पर है देश की आशा
गर चुक गए तुम तो मिलेगी निराशा ही निराशा
बस यही है तुमसे आशा
मदद करो इन्हें बढ़ने में
और हाथ बढाओ देश को सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाने में
सबसे न्यारा सबसे प्यारा
भारत देश है हमारा

8 comments:

admin said...

आजादी की 61वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आपकी देशप्रेम जगाती कविता पढी, प्रसन्नता हुई। आप बच्चों के लिए लिख रहे हैं, यह बात दिल को सुकून देती है। बधाई।

संगीता पुरी said...

अगस्त माह में देशभक्ति के गाने और कविताएं बहुत अच्छी लगती हैं। धन्यवाद।

संगीता पुरी said...

निर्बल के बल राम होते हैं और सबलों के सरकार।

Udan Tashtari said...

वाह! बहुत सुन्दर.

PREETI BARTHWAL said...

सन्दर रचना। स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर बधाई

Anwar Qureshi said...

आप को आज़ादी की शुभकामनाएं ...

महेश कुमार वर्मा : Mahesh Kumar Verma said...

सबों को स्वतंत्रता दिवस की देर सारी शुभकामनाएँ।

आयी है स्वतंत्रता दिवस अपना धर्म याद कराने को।
भूल न जाना तुम हिंदुस्तान के मज़हब को॥
हो जाओ तैयार सब कुछ न्योछावर करने को।
सहना होगा थोड़ा कष्ट भारतमाता के लाज बचाने को॥

Demo Blog said...

हिन्दी भाषा में उपलब्ध सूचनाओं व सेवाओं की जानकारी :


हिन्दी इन्टरनेट

चिट्ठाजगत
चिट्ठाजगत www.blogvani.com Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

यहाँ आप हिन्दी में लिख सकते हैं :