वो क्या देगा न्याय
जो न जानता है कि
क्या होता है न्याय
वो क्या देगा न्याय
जो जीवन भर किया अन्याय
न्याय और अन्याय के बीच मरती है भोली जनता
वो क्या जानेगा इसका दर्द
जो है खुद बेदर्द
जो है खुद बेदर्द
-- महेश कुमार वर्मा
-------------
http://paramjitbali-ps2b.blogspot.com/2009/04/blog-post.html
3 comments:
सही कहा--वो क्या देगा!! बढ़िया!
सही है ... जो अन्यायी है ... वो न्याय क्या देगा।
सही व सटीक लिखा।बढिया!
Post a Comment