क्या फायदा हुआ तुम्हें
किसी का घर सुना करके
किसी के मांग का सिंदूर उतार के
किसी को अनाथ करके
किसी को यों ही तड़पा के
किसी को बेमौत मार के
क्या फायदा हुआ तुम्हें
सबों को दर्द देके
है तुम्हारे पास कोई जवाब
नहीं है
क्योंकि तुम ख़ुद बेदर्द हो
क्या जानोगे दुसरे के दर्द
पर याद रखना
परमात्मा के दरबार में
तुम्हें तुम्हारे हर कर्म का जवाब देना होगा
हर कर्म का जवाब देना होगा
-----------------
शहीदों को श्रद्धांजलि
-- महेश कुमार वर्मा
6 comments:
क्या जानोगे दुसरे के दर्द
पर याद रखना
परमात्मा के दरबार में
तुम्हें तुम्हारे हर कर्म का जवाब देना होगा
हर कर्म का जवाब देना होगा
बहुर दर्द है भावों में
यहाँ दर्द भी है और गुस्सा भी, बस कर्म में बदलना शेष है।
शहीदों को श्रद्धांजलि ....
हमारी भी सब शहीदों को श्रद्धांजलि...
धन्यवाद
फायदा थोड़ा ही ना होता है भाई...बस मन के कुछ वहमों की खातिर ये लोग मरे-मिटे जा रहे हैं...धरती को पहले नरक बनायेंगे...फिर ये जन्नत जायेंगे....पता नहीं अल्लाह को किस मुहं से मुहं दिखाएँगे....!!??
औरों का दर्द मिटाना होधर्म ,
तो फ़िर नहीं होंगे ये कर्म .
शहीदों को श्रद्धांजली
Post a Comment