मनाएँ हम मिलकर दीवाली
ना हो प्रकाश से कोई जगह खाली
अन्धकार से प्रकाश में जाना है
जीवन में प्रकाश लाना है
दीवाली के दीपक से यही सीख लेना हैं
सारे जग से अंधकार मिटाना है
दुनियाँ में प्रकाश फैलाना है
हरेक जगह प्रकाश फैलाना है॥
ना हो प्रकाश से कोई जगह खाली
अन्धकार से प्रकाश में जाना है
जीवन में प्रकाश लाना है
दीवाली के दीपक से यही सीख लेना हैं
सारे जग से अंधकार मिटाना है
दुनियाँ में प्रकाश फैलाना है
हरेक जगह प्रकाश फैलाना है॥
-- महेश कुमार वर्मा
2 comments:
दीपावली के पावन पर हार्दिक शुभकामना .
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
Post a Comment