नव वर्ष के शुभ किरण
नव वर्ष के शुभ किरण
स्वच्छ करे मेरा तन व मन
चले एक ऐसा पवन
कि झूम उठे सारा चमन
हर कलियाँ खिलती रहे
हर बगिया महकती रहे
मज़हब की खुशबु उठती रहे
ज्ञान की धारा बहती रहे
नव वर्ष के शुभ किरण
स्वच्छ करे मेरा तन व मन
स्वच्छ करे मेरा तन व मन
-------------
सबों को नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ
4 comments:
कुछ ही पलों में आने वाला नया साल आप सभी के लिए
सुखदायक
धनवर्धक
स्वास्थ्वर्धक
मंगलमय
और प्रगतिशील हो
यही हमारी भगवान से प्रार्थना है
नया वर्ष मंगलमय हो!
आपको, आपके परिवार को पाश्चात्य नववर्ष 2009 की शुभकामनायें
आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं
नीरज
Post a Comment