इस साईट को अपने पसंद के लिपि में देखें

Justice For Mahesh Kumar Verma

Wednesday, December 31, 2008

नव वर्ष के शुभ किरण

नव वर्ष के शुभ किरण


नव वर्ष के शुभ किरण
स्‍वच्‍छ करे मेरा तन व मन
चले एक ऐसा पवन
कि झूम उठे सारा चमन
हर कलियाँ खिलती रहे
हर बगिया महकती रहे
मज़हब की खुशबु उठती रहे
ज्ञान की धारा बहती रहे
नव वर्ष के शुभ किरण
स्‍वच्‍छ करे मेरा तन व मन
स्‍वच्‍छ करे मेरा तन व मन

-------------

सबों को नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ

4 comments:

मोहन वशिष्‍ठ said...

कुछ ही पलों में आने वाला नया साल आप सभी के लिए
सुखदायक
धनवर्धक
स्‍वास्‍थ्‍वर्धक
मंगलमय
और प्रगतिशील हो

यही हमारी भगवान से प्रार्थना है

दिनेशराय द्विवेदी said...

नया वर्ष मंगलमय हो!

Anonymous said...

आपको, आपके परिवार को पाश्चात्य नववर्ष 2009 की शुभकामनायें

नीरज गोस्वामी said...

आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं
नीरज

चिट्ठाजगत
चिट्ठाजगत www.blogvani.com Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

यहाँ आप हिन्दी में लिख सकते हैं :