इस साईट को अपने पसंद के लिपि में देखें

Justice For Mahesh Kumar Verma

Justice For Mahesh Kumar Verma--------------------------------------------Alamgang PS Case No....

Posted by Justice For Mahesh Kumar Verma on Thursday, 27 August 2015

Sunday, November 22, 2009

भ्रष्टाचार है जिस देश की पहचान

जिस देश में भ्रष्टाचार होती है, उस देश के हम वासी हैं
दिस देश में न्याय का होता हलाल, उस देश के हम वासी हैं।
जहाँ बोलने का नहीं है अधिकार, उस देश के हम वासी हैं
जहाँ स्वतंत्र रहते हुए भी हैं गुलाम, उस देश के हम वासी हैं।
जहाँ धर्म से बड़ा पैसा है, उस देश के हम वासी हैं।
जहाँ पैसे से बिकती है सरकार, उस देश के हम वासी हैं।
जहाँ पैसे के सामने न्यायालय भी होता अंधा, उस देश के हम वासी हैं।
भ्रष्टाचार है जिस देश की पहचान
नहीं है कहीं धर्म का नामों-निशान
उस देश के हम वासी हैं।
जहाँ हर रोज अपराध होती है, उस देश के हम वासी हैं।
मेरा देश भले हो बेईमान, पर फिर भी है यह महान
होकर बेईमान है जो महान, उस देश के हम वासी हैं।

3 comments:

समय चक्र said...

हम उस देश के वासी है हम उस देश के वासी है
जिस देश में भ्रष्टाचार की नदिया खूब बहती है .
हम उस देश के वासी है हम उस देश के वासी है
जहाँ रिश्वत झोली भरती है मिलावटखोरी होती है . .
हम उस देश के वासी है हम उस देश के वासी है
जहाँ इमानदारो की अर्थियां निकलती है .हम उस देश के....
बहुत बढ़िया सटीक पोस्ट. कुछ मेरी और से . धन्यवाद

निर्मला कपिला said...

ये एक तरफा तस्वीर है जिस के लिये दोशी बाहर के लोग नहीं हम ही हैं भ्रश्टाचारी हमारे ही बीच के लोग हैं । नहीं तो इस देश मे क्या नहीं है वैसे रचना अच्छी है शुभकामनायें

Udan Tashtari said...

भ्रष्टाचार होती है-भ्रष्टाचार होता है


सही है!! बढ़िया!!

चिट्ठाजगत
चिट्ठाजगत www.blogvani.com Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा

यहाँ आप हिन्दी में लिख सकते हैं :