नव वर्ष के शुभ किरण
स्वच्छ करे मेरा तन व मन
चले एक ऐसा पवन
कि झूम उठे सारा चमन
हर कलियाँ खिलती रहे
हर बगिया महकती रहे
मज़हब की खुशबु उठती रहे
ज्ञान की धारा बहती रहे
नव वर्ष के शुभ किरण
स्वच्छ करे मेरा तन व मन
स्वच्छ करे मेरा तन व मन
-------------
सबों को नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ