सभी ब्लॉगर बंधुओं को मेरा नमस्कार. दुःख की बात है की कई कारणों से मैं आपलोगों से दूर हो गया हूँ. पर मैं इसके लिए लाचार हूँ. मैं पुनः ब्लोगिंग की दुनिया में आना तो चाहता हूँ पर अभी मैं लाचार हूँ और शायद अभी भी इसके लिए लम्बा समय बिताना होगा. इस बीच मुझे कई सामाजिक विषय / घटना ऐसे मिले जिसपर मैं लिखना तो चाहा और उस तरह के विषय पर मुझे अच्छी तरह लिखने का शौक भी होता है पर मैं लाचार था और नहीं लिख पाया. ....................... वर्तमान हालत क्या बताऊँ किसी तरह अभी तक जिन्दा हूँ और इसके लिए वे सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं जो मुझे ऐसी विषम परिस्थिति में मेरी सहायता कर मुझे जिन्दा रखा. पर अभी भी मैं यह नहीं कह सकता हूँ की आगे क्या होगा. अतः आगे की कोई बात मैं नहीं कह सकता हूँ.
..................
......................
आपका
महेश
..................
......................
आपका
महेश