इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपके लिए दो पंक्ति:
उस भारत माँ को सलाम
जिसने हमें जन्म दिया
उस भारत माँ को सलाम
जिसने हमें पाला-पोषा
उस भारत माँ को सलाम
जिसने हमें गलत व अन्याय के विरुद्ध बोलने की साहस दिया
पर उस भारतीय व्यवस्था को है धिक्कार
जिसने हमें गलत व अन्याय के विरुद्ध बोलने व न्याय पाने के अधिकार से वंचित किया
तो फिर क्यों मनाऊं मैं स्वतंत्रता दिवस??
-- महेश कुमार वर्मा
Mahesh Kumar Verma
Contact No. : +919955239846
2 comments:
सोचने पर मजबूर कर दिया आपने
स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं
हैपी ब्लॉगिंग
आप से सहमत है भाई
Post a Comment