छत्तीस साल पहले
छत्तीस साल पहले
आज ही के दिन
मेरी माँ ने मुझे दिया था जन्म
पर आज जिंदा रहके भी
दोनों को मिला है मरण
क्योंकि दुनियाँ वालों ने
दोनों को एक-दुसरे से छिना
फिर मारने की धमकी के कारण
माँ ने मुझसे मिलना छोड़ा
था मैं उनतीस का
और आज हूँ मैं छत्तीस का
सात साल बीत गए
पर माँ है उसी कातिल पुत्र के साथ
जिसने आठ साल पहले
पिता को मारा
भूखे रखकर उन्हें मार डाला
और घर पर अधिकार जमाया
बीवी की बात मानी
पर उसे भी धोखा दिया
जिस कारण बीवी ने उन्हें छोड़ दिया
व एक नहीं चार-चार को
जेल का हवा खाना पड़ा
पिताजी का संजोया परिवार
बिखर-बिखर कर रह गया
छत्तीस साल पहले
आज ही के दिन
मेरी माँ ने मुझे दिया था जन्म
पर आज जिंदा रहके भी
दोनों को मिला है मरण
छत्तीस साल पहले
आज ही के दिन
मेरी माँ ने मुझे दिया था जन्म
-- महेश कुमार वर्मा
21.03.2013
21.03.2013
1 comment:
जन्म को इस बुरी तरह याद नहीं करते।
दुनिया में बुरी चीजें बहुत हैं।
पर कुछ अच्छी भी हैं। उन्हें भी स्मरण करो।
जन्मदिन मुबारक हो!
Post a Comment