सूचना का अधिकार
मुझे मालुम है कि आप मुझसे नाराज हैं
फिर भी टोकता हूँ आपको
क्योंकि आप पर ही निर्भर हम आज हैं
सही समय पर सही जानकारी माँगा तो
मैं क्या गुनाह किया
जो आप मुझसे खफा होकर
मुझे बर्बाद किया
आपसे बातकर होती है जीने की आशा
पर आपके चुप्पी पर तो
जीवन में आती है निराशा
क्या मुझे सही समय पर सही बात जानने का अधिकार नहीं है
जो तुम मुझे इस अधिकार से वंचित कर रहे हो
क्यों मुझसे मेरा अधिकार छीन रहे हो
मुझे सही समय पर सही बात जानने का अधिकार दो
मुझसे मेरा अधिकार मत छीनो
व मुझे मेरा अधिकार दो
मुझे सही समय पर सही बात की जानकारी दो
मुझे सही समय पर सही बात की जानकारी दो
-- महेश कुमार वर्मा
1 comment:
एकदम सटीक!!
Post a Comment